ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
आठवीं सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 15 से 17 जुलाई तक, शेखपुरा टीम सारण के लिए रवाना लोकेशन = शेखपुरा = संवाददाता तरुण कुमार ** SHEIKHPURA : जिला हैंडबॉल टीम बनियापुर छपरा में होने वाले आठवीं सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता जो 15 से 17 जुलाई तक होगी की टीम आज रवाना हुई। शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इस मौके पर उपस्थित शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार ने बताया की हमारी टीम पदक की प्रबल दावेदार है। शेखपुरा टीम में खुशबू कुमारी कप्तान,चांदनी कुमारी उप कप्तान, राधिका कुमारी, सोनम कुमारी, राखी कुमारी गोलकीपर, बंदना कुमारी, पलक राज, श्वेता कुमारी, सुष्मिता रानी, काव्या कुमारी, अदिति, प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी, टीम कोच श्यामा भारती, टीम मैनेजर सौरभ कुमार झा। # #Sheikhpura #सबजूनियरहैंडबॉल #हैंडबॉल #प्रतियोगिता #सारण #टीमरवाना #बिहार # first1news ke report Tarun kumar sheikhpura sa ****